Saturday, April 12, 2008

मशीनी अनुवाद यंत्र की वेब सूची

सद्य स्तिथि में भारतीय भाषाओं में पाँच मशीनी अनुवाद कार्यरत दिखाई देते हैं। यह संख्या भारत में बोली जानेवाली भाषाओं की संख्या के नगन्य दिखाई देती हैं। लेकिन यह कार्य हिंदी के माध्यम से हो रहा है इस लिए सभी भारतीय भाषाओं के लिए उपयुक्त है। साथ ही संस्कृत, मरठी, तेलगू तमिल और बंगाली में कुछ कार्य हो रहा है लेकिन यह काम अभी पूर्ण रुप से सफल होने की कगार पर है। आज भारतीय तकनॉलॉजी के विकास को देखकर मशीनी अनुवाद की यह असफलता को देखकर यह विश्वास होता है कि मशीनी अनुवाद में भी हिंदी के अतरिक्त अन्य भाषाओं में भी मशीनी अनुवाद का विकास आवश्यक होगा। भारतीय भाषाओं में कार्यरत मशीनी अनुवास यंत्र की सूची निम्न प्रकार हैं।

१. http://mantrarajbhasha.cdac.in/mantrarajbhasha/index.html
२. http://shakti.iiit.net/~shakti/
३. http://translate.ildc.in:8080/jspexamples/work/tsswNew.do
४. http://tdil.mit.gov.in/download/mat.zip
५. http://www.janabhaaratii.org.in/janabhaaratii/marathi/report_translat...>

इन अनुवाद यंत्रों के अतिरिक्त अन्य अनुवाद यंत्र भी हिंदी अनुवाद में हैं जिनकी सूची मिलने पर उसे ब्लॉग में दिया जाएगा।

No comments:

समय